Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : धनंजय की दो दशक की राजनीतिक विरासत के लिए परीक्षा में उतरी हैं श्रीकला



● जौनपुर संसदीय क्षेत्र की सभी विधान सभा के हर गाँव में श्रीकला धनंजय ने बिछाया सड़कों, नालियों का जाल

● आमजन हम दम्पति का काम और 24 घण्टे की उपलब्धता देख कर दूसरे प्रतिनिधियों से तुलना करें, अफवाहों से दूर रहें - श्रीकला धनंजय सिंह



 
जौनपुर। बसपा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने जौनपुर सदर विधान सभा के मतापुर, कचगांव, जगदीश पट्टी समेत दर्जनों मोहल्लों, गांवों, कस्बों में रविवार को सघन जन सम्पर्क किया l इस दौरान उन्होंने बड़ों को प्रणाम, छोटों को आशीर्वाद और युवतियों को गले लगाकर सेल्फी भी खिचवाई l उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं में कहा कि मेरे लिए परीक्षा की घड़ी है l गत दो दशक यानी 2002 से 22 साल में आपके धनंजय भैया ने जो सेवा की है और इसी में आपकी बहू, बेटी श्रीकला ने बीते तीन साल में जिला पंचायत के जरिये जो सड़क, नाली का काम कराया है वह सर्व विदित है l इन्हीं काम और सेवा को ध्यान में रख कर आप मुझे परीक्षा में सफल बनाएं।

उन्होंने कहा कि हम दम्पति ही ऐसे प्रतिनिधियों में शुमार हैं जिनमें आप सब एक को चुनेंगे और दो पाएंगेl हमारा 24 घण्टे केवल आपके लिए हैl मेरे विपक्ष में जो अन्य प्रतिनिधि हैं वह आपको चुनाव बाद दिन में भी टार्च लेकर खोजे नहीं मिलेंगेl अब निर्णय आपके हाथ में है। श्रीकला सिंह ने कहा कि इस चुनावी परीक्षा में हमने दो दशक की सेवा और वर्तमान के तीन साल के कार्य का प्रैक्टिकल भी आपके सामने प्रस्तुत कर दिया हैl अब आपको बाकी प्रतियोगियों के कार्य और उनकी उपलब्धता से तुलना करके फैसला लेना है l हम तो आपके आगे नतमस्तक हैं।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +