जौनपुर। जनपद के सुजानगंज क्षेत्र में शुक्रवार को श्रीकला धनंजय सिंह ने गौरीशंकर धाम पर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ जी का दर्शन पूजन कर, जिला पंचायत सदस्य प़तिनिध सुजानगंज आलोक सिंह के निवास स्थान पर पहुंच कर लोगों से मुलाकात कर अधूरे कार्य को लोकसभा चुनाव के बाद पूरा होने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संतोष तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख, विपुल सिंह, सतीश तिवारी, विकास सिंह,ओम प्रकाश पासी,मंजूर अहमद, संजीव सिंह पूर्व प्रधान, लल्लू अहमद के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।