Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News : जौनपुर के रहने वाले मो. आजम खान बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व राज्यमंत्री समेत अन्य लोगो ने दी बधाई

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
REPORTED BY : डॉ. दशरथ यादव - गभिरन (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24


जौनपुर न्यूज़ । मिशन 2024 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने यूपी के जनपद जौनपुर के खुटहन ब्लाक के अंतर्गत गभिरन निवासी एडवोकेट मो. आजम खान को सपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता की कमान सौंपी है।

बता दे कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस फैसले से जौनपुर के लोगों में खुशी की लहर है, लोगो की ओर से एडवोकेट आजम खान को खूब बधाइयां मिल रही है। जिसे लोगों ने सकारात्मक रूप से स्वागत करते हुए कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माइनॉरिटी से एक राष्ट्रीय प्रवक्ता देकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। सपा द्वारा इससे पहले जिला अध्यक्ष के रूप में एक बड़ा बदलाव किया गया था, इस बड़े बदलाव में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य को जिले की कमान सौंपी गयी। 


जिसके बाद इस परिवर्तन से मौर्य समाज से जिला अध्यक्ष मिल जाने पर जौनपुर की राजनीतिक गर्माहट और बढ़ गई थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता माइनॉरिटी से मिल जाने पर यह गर्माहाट दोगुनी हो गई है, अब देखना यह होगा कि जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर आने वाले 2024 में कितना प्रभाव डालती है।


बधाई देने वालों में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव 'ललई', पूर्व मंत्री राज नारायन बिंद, केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज, जफ़राबाद चेयरमैन डॉक्टर सरफ़राज़ ख़ान, वरिष्ठ नेता हेसामुद्दीन शाह, ईशा फ़ारूक़ी, गजराज यादव, संजय सरोज, जितेंद्र यादव, रतन साहू, गप्पू मौर्य, अज़ीज़ फ़रीदी, कमाल आज़मी, विवेक रंजन वीरेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष, डॉ. दशरथ यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now