EDITED BY : AVP NEWS 24
बता दे कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस फैसले से जौनपुर के लोगों में खुशी की लहर है, लोगो की ओर से एडवोकेट आजम खान को खूब बधाइयां मिल रही है। जिसे लोगों ने सकारात्मक रूप से स्वागत करते हुए कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माइनॉरिटी से एक राष्ट्रीय प्रवक्ता देकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। सपा द्वारा इससे पहले जिला अध्यक्ष के रूप में एक बड़ा बदलाव किया गया था, इस बड़े बदलाव में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य को जिले की कमान सौंपी गयी।
जिसके बाद इस परिवर्तन से मौर्य समाज से जिला अध्यक्ष मिल जाने पर जौनपुर की राजनीतिक गर्माहट और बढ़ गई थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता माइनॉरिटी से मिल जाने पर यह गर्माहाट दोगुनी हो गई है, अब देखना यह होगा कि जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर आने वाले 2024 में कितना प्रभाव डालती है।
बधाई देने वालों में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव 'ललई', पूर्व मंत्री राज नारायन बिंद, केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज, जफ़राबाद चेयरमैन डॉक्टर सरफ़राज़ ख़ान, वरिष्ठ नेता हेसामुद्दीन शाह, ईशा फ़ारूक़ी, गजराज यादव, संजय सरोज, जितेंद्र यादव, रतन साहू, गप्पू मौर्य, अज़ीज़ फ़रीदी, कमाल आज़मी, विवेक रंजन वीरेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष, डॉ. दशरथ यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।