फ़ोटो - मीनाक्षी शुक्ला
बदलापुर । जनपद जौनपुर के बदलापुर अंतर्गत ऊदपुर गेल्हवा (दाऊदपुर) गांव निवासी जीवनशंकर शुक्ला की पुत्री मिनाक्षी शुक्ला ने मेधावी छात्र प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करके जिले में पहले और प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए अपने गांव और क्षेत्र का नाम बुलंद किया है।
आपको बता दे कि जन शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा आयोजित मेधावी छात्र परीक्षा में बीते दिन मीनाक्षी शुक्ला पुत्री जीवन शंकर शुक्ला ने प्रतियोगिता में जिले मे प्रथम स्थान हासिल करते हुए प्रदेश मे तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस सफलता पर मीनाक्षी बिटिया को प्रदेश कार्यालय की तरफ से पुरस्कार में 1800 रुपये का चेक और विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मेडल से मीनाक्षी बिटिया को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक ने बिटिया को आशीर्वाद दिया। बिटिया की सफलता पर गांव क्षेत्र एंव सगे संबंधियों में खुशी का माहौल छाया है।
इस मौके पर विद्यालय संत भंगड़दास सरस्वती शिशु मंदिर बरौली बदलापुर जौनपुर के प्रधानाध्यापक व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।