EDITED BY : AVP NEWS 24
फोटो - रंजना शुक्ला
बदलापुर (जौनपुर) । क्षेत्र के ग्राम ऊदपुर गेल्हवा (दाउदपुर) गाँव की होनहार बिटिया रंजना शुक्ला ने लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बन क्षेत्र का गौरव बढाया है और गांव का नाम रोशन किया ! परीक्षा परिणाम आते ही परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। परीक्षा परिणाम का श्रेय रंजना ने अपने पिता रिटायर्ड उपनिरीक्षक सुरेन्द्र शुक्ल तथा मां विमला शुक्ला को दे रही हैं। खुशी से लवरेज चाचा मुट्टुन शुक्ला, श्रवण कुमार शुक्ला ने लोगों का मुंह मीठा कराया। क्षेत्र के लोग बिटिया को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।