Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज: जंगली सूअर के हमले से किशोर समेत तीन घायल

सांकेतिक - चित्र

अभिषेक यादव (जौनपुर)

महराजगंज। क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन युवक घर के बगल दूसरे गांव स्थित खेत में जाल लगाकर फसल की सुरक्षा कर रहे किसान पर जंगली सुअरों ने हमला कर तीन को घायल कर दिया सूचना पर पहुचे परिजन घायलों को अस्पताल ले गये । जहा उपचार चल रहा है ।

जानकारी के अनुसार बैरमा निवासी 12 वर्षीय प्रिंस सरोज पुत्र मूलचंद सरोज, 29 वर्षीय सुनील कुमार सरोज पुत्र कल्लू राम सरोज 25 वर्षीय झिंगुरी सरोज पुत्र नन्हे सरोज कोइरीपुर गांव के खेत में जाल लगाकर फसल की रखवाली कर रहे थे वही कुछ दूरी पर गन्ने के खेत से दो जंगली सुअर आ गये युवकों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया । शोर सुनकर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल युवकों को सीएचसी अस्पताल ले गये जहा उपचार चल रहा है ।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +