जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत बक्शा थाना क्षेत्र के बर्जी गांव में स्थित एक ईट भठ्ठे पर कार्य कर रहे एक मजदूर ने अपने साले को शराब के नशे की हालात में बेरहमी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस दर्दनाक घटना ने गाँव वालों के बीच सनसनी फैला दिया है और पूरे इलाके में आश्चर्य का माहौल है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दे कि बक्शा थाना क्षेत्र बर्जी गांव मेेेेेेेेेेे स्थित ईट भठ्ठे पर कार्य कर रहे बिहार प्रांत के नालंदा के निवासी राजेश मांझी का उसके साले उमेश मांझी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे की हालात में राजेश मांझी ने लाठी डण्डे से अपने साले उमेश की पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उमेश के सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण उसकी की मृत्यु हो गयी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी राजेश मांझी को गिरफ्तार लिखा पढ़ी में जुट गयी है।