EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर न्यूज़ । युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में बड़ा लालपुर वाराणसी में गुरुवार को आयोजित मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्षेत्र के श्री गणेश राम इंटर कॉलेज बटाऊबीर, शाहपुर की दो छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस सफ़लता के प्रदर्शन से न केवल उनके विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का भी सम्मान बढ़ा है।
आपको बता दे कि वाराणसी स्थित डा० भीमराव अंबेडकर खेल संकुल बड़ा लालपुर स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दस जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतिभागी शिवानी यादव ने 9.97 मीटर गोला फेक कर प्रथम रहीं जबकि अंजली यादव ने 21.78 मीटर डिस्कस थ्रो में प्रथम और भारोत्तोलन में प्रथम रही। वही गुंजन यादव 1.35 मीटर ऊँची कूद कर के दूसरे स्थान पर रही।
बताते चले कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तरीय खेल के लिए हुआ है। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक, अध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने आगामी गणतंत्र दिवस पर इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।