शाहगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भादी खास स्थित पल्थी मोड़ पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा।
आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता अपने हमराहियों के साथ पल्थी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक गांजा लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने संदिग्ध युवक को झोले के साथ पकड़ लिया।
पुलिस ने जब उस युवक की तलाशी किया तो उस दौरान युवक के पास से डेढ़ किलो की मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने जब उस युवक से पूछताछ की तो वह अपना नाम मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद मोबिन निवासी बड़ागांव बताया। पुलिस ने हिरासत में ले एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।