EDITED BY : AVP NEWS 24
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर ब्लाक के जितापुर (सकरा) के रहने वाले रामजियावन के पुत्र डॉ. श्लोक कुमार जो गुजरात मे एमडी और बिहार राज्य में शिक्षक नियुक्ति पाने वाली उनकी पुत्री ने अर्चना ने अपने क्षेत्र में नाम कमाया है। इस दोहरी सफलता ने घर में आनंद और खुशी का माहौलबना हुआ है। गांव के लोगों ने दोनों सगे भाई बहन की उपलब्धि को देखकर उन्हें बधाई दी है, और नाते-रिश्तेदार भी इस समृद्धि के लिए उनके साथ हैं। डॉक्टर श्लोक कुमार और अर्चना देवी, दोनों ही होनहार छात्र, हमेशा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होते रहे हैं। इन दोनों भाई बहन की सफलता ने परिवार को गर्वित किया है। दोनो भाई बहन ने इस सफलता का सारा श्रेय अपने पिता और बड़े भाई आलोक कुमार को दिया।