अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : टहल रहे 12 साल के बालक को उठा ले गए अज्ञात बाइक सवार



जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी डिहवा निवासी, 12 साल के अनिकेत पुत्र राजेश मौर्य को रविवार दोपहर, दो बजे, एक अज्ञात बाइक सवार ने उठा ले गए। परिवार वालो को अनहोनी की आशंका सता रही है जिसे उन सबका रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि परिवार वालो की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बात दे कि जंघई से मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर दोपहर के समय  करीब दो बजे अनिकेत घूमने निकला था। 

मिली जानकारी के अनुसार की अनिकेत मार्ग पर घूम ही रहा  था कि इसी दौरान अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवार उसे  बैठाकर उठा ले गए। 


परिवार वालो ने इस पूरे मामले की सूचना थानाध्यक्ष मीरगंज उदय प्रताप सिंह को दी। सूचना पाते ही अनं फानन में पुलिस ने जंघई रेलवे स्टेशन और आसपास के बाजारो में खोजबीन किया परन्तु अभी तक बालक अनिकेत का कोई अता पता नहीं चल पाया है। वही इस पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया  कि गुमशुदगी के मामले का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile