![]() |
| सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया |
सिंगरामऊ । बता दे कि जनपद जौनपुर में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब / मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त की चेकिंग , वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में का. नौशाद हुसैन व का. अरविन्द कुमार मिश्रा के देखभाल क्षेत्र व गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अजय यादव (31) पुत्र दयाशंकर यादव नि. अमरगढ़ थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को 25 शीशी अवैध देशी नाजायज शराब के साथ रजनीपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।
रिपोर्ट - विशाल यादव

