अपने मन पसंद की खबरें खोजें

ननिहाल में रह रहा किशोर की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

image


जहानाबाद । फतेहपुर कस्बा के मोहल्ला बाजार लालूगंज निवासी दीपू सोनकर के बहन रेनू सोनकर पत्नी राकेश सोनकर निवासी गढ़ीवा हुसैनगंज का पुत्र प्रशांत अपने ननिहाल पर रहकर शिक्षा के साथ व्यापार कर रहा था ।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जुलाई की मध्य रात्रि अचानक गायब हो गया जिस पर परिजनों ने पीआरवी सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सुबह घर से लगभग 200 मीटर दूर तालाब के समीप सुबह लोगों को तालाब में कुछ तैरता हुआ देख दिखा, जानकारी पाकर  पुलिस सहित स्थानीय लोग तथा परिजन तालाब पर उतर कर देखा तो प्रशांत नजर आया जिससे तालाब के बाहर निकाला तब तक प्रशांत की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेद गृह भेज दिया।परिजनों के अनुसार प्रशांत काफी दिनों से मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था जिसका उपचार भी चल रहा था।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile