जौनपुर : पारसनाथ यादव (12 जनवरी 1949 - 12 जून 2020) एक भारतीय राजनेता थे और उत्तर प्रदेश की विधान सभा में 7 बार विधायक, उत्तर प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री और जौनपुर से 2 बार सांसद चुने गए। वे कई वर्षों से मूत्राशय के कैंसर से पीड़ित थे, अंततः 12 जून 2020 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में उनके आवास पर उनका निधन हो गया। उन्हें प्रोस्टेट की समस्या थी। वह इलाज के लिए मुंबई गए थे। उनका कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह मुंबई से जौनपुर लौटे ही थे कि कुछ दिनों बाद कोरोना के चलते उसकी मौत हो गई ।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर