search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

जौनपुर : लो वोल्टेज से पंखा कूलर चलना हुआ मुश्किल , जनता हुई त्रस्त ।


जौनपुर : मुफ्तीगंज विकास खंड के क्षेत्र में लो वोल्टेज से क्षेत्र की जनता परेशान हो गयी है सूर्यदेव के तपन से भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगो के पास केवल पंखा कुलर का सहारा है। वह भी लो वोल्टेज के कारण वह भी सहारा लोगो को मायूस कर दे रहा है। समरसेबल, टुल्लू पम्प भी नहीं चल पा रहे है।

मुर्तजाबाद विद्युत उपकेन्द्र से चार फीडर चलता है। सभी फिडरो का वोल्टेज डाउन है। बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बात करने पर उन्होने बताया कि इस तपन में लोड इतना बढ़ जा रहा है। कि वोल्टेज लो होना ही है। उन्होने बताया कि इस समय लोग कुलर एसी चालू किए है। जिससे लोड ज्यादा बढ़ गया है जो मशीने लगी है उसका पावर कम है जिससे वोल्टेज नहीं बढ़ पा रहा है। शासन को लिखित अवगत करा दिया गया है। साशन जब उससे ज्यादा पावर के मशीन की ब्यवस्था कर देगा तो वोल्टेज अपने आप बढ़ जायेगा ।

सम्बंधित खबरें  👇