Type Here to Get Search Results !

जौनपुर: नकली नमक, चाय और तेल बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी बरामदगी

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.


जौनपुर : थाना जलालपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नमक, चाय और सरसों के तेल का व्यापार कर रहे थे।

थाना जलालपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान 11 बोरी नकली नमक, प्रत्येक बोरी में 50 किलोग्राम कुल 550 पैकेट, 200 ग्राम के 51 पैकेट नकली टाटा प्रीमियम चाय और पतंजलि कच्ची घानी सरसों के तेल की 119 एक-लीटर की नकली बोतलें बरामद की हैं।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धीरेन्द्र कुमार पटेल, निवासी मेघपुर पूरेव, थाना जलालपुर, जौनपुर, और कल्लू गुप्ता बेनी प्रसाद गुप्ता, निवासी प्रधानपुर, थाना जलालपुर, जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन अभियुक्तों को नकली उत्पाद बेचते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


गिरफ्तार करने वाली टीम


1. मनीष गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता पता कमरा नं0 07 शान्ति नगर दशवन्त चाल का जुबाडा थाना तुलीज नालासोपारा पालघर मुम्बई वर्तमान नियुक्ति पद  M/S Tata consumer products Limited


2. व0उ0नि0 रामनेवास, हे0का0 भानु सिंह, हे0का0 लव सिंह, का0 प्रभात मौर्या थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now