Jaunpur News: जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के जमुनीपुर मगरमू गांव के निवासी विवेक यादव के अपहरण और हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रोहित यादव उर्फ गुड्डू, निवासी चमरहा, को गहली कठार मोड़ के पास से पुलिस ने सूचना के आधार पर पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव और उनकी टीम ने किया। रोहित यादव उर्फ गुड्डू, पुत्र प्रेम सागर यादव, पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, हे. का. उमाशंकर सिंह, और का. ओम प्रकाश यादव शामिल रहे।