अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर की बेटी ने एक नहीं, बल्कि 3 परीक्षा में एक साथ उत्तीर्ण करके रचा इतिहास, जानें किस किस परीक्षा को की पास

REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24

जौनपुर न्यूज़ । यूपी के जनपद जौनपुर के नगर मोहल्ला नखास स्थित रहने वाली हरिशंकर यादव की बेटी, वर्षा ने अपनी पढ़ाई की मेहनत पर तीन जगहों पर अपने को चयन कराके न केवल अपने परिवार और क्षेत्र को बल्कि पूरे जनपद को भी गर्वित बना दिया है।

जौनपुर की बेटी ने एक नहीं, बल्कि 3 परीक्षा में एक साथ उत्तीर्ण करके रचा इतिहास, जानें किस किस परीक्षा को की पास

आपको बता दे कि बिहार में हुई परीक्षा के परिणाम घोषित हुआ, तो वर्षा ने प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, और इण्टरमीडिएट स्तर की सभी परीक्षाओं में अपनी शानदार प्रदर्शन करके तीनो परीक्षाओ में बाजी मारी ली, जिसके बाद लोगो मे खुशी का माहौल छा गया। 


इस सुखद खबर के आगमन पर, वर्षा के परिवार में आनंद की लहर उमड़ आई। परिजन ने एक दूसरे को मिठाईयाँ बांटते हुए, और रिश्तेदारों व शुभचिन्तकों ने खुशी में बधाई देने का समर्पण किया, जिसमें वर्षा को भी समाहित किया गया।। 


जानकारी के अनुसार वर्षा यादव के पिता हरिशंकर यादव स्थानीय दीवानी न्यायालय में बतौर अधिवक्ता सेवा दे रहे हैं तथा माता उमा यादव गृहणी हैं। वहीं चाचा विरेन्द्र यादव, चाची संजू यादव सहित अनुज यादव, अमन यादव के अलावा तमाम लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile