मड़ियाहूं / जौनपुर । लड़किया हर क्षेत्र में अपनी मेहनत के बल पर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है । जनपद जौनपुर के एक छोटे से गांव बारीगांव निवासी दो सगी बहनें अक्षता तिवारी और योग्यता तिवारी पुत्री डा. सतीश चंद्र तिवारी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक विद्यालय में हो गया है। इस उपलब्धि से उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है। पूरे इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है। नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दोनों बहनें प्रेरणा श्रोत बन गई हैं।
आपको बता दे कि दोनों सगी बहने अक्षता और योग्यता के पिता डा. सतीश जनपद प्रतापगढ में शिक्षा विभाग में डायट प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं, और इनकी माता गृहणी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सगी बहन अक्षता व योग्यता के दादा विश्वनाथ तिवारी अवकाशप्राप्त प्रधानाअध्यापक एवं बड़े पिता प्रधानाचार्य हैं। बता दे कि दोनों बहनें अक्षता व योग्यता ने हाईस्कूल की पढ़ाई और इंटरमीडिएट प्रयागराज व स्नातक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनपद जौनपुर से की है।
दोनों बिटिया की इस सफलता पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। बिटिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व अध्यापकों को दिया, बिटिया के गुरूजन प्राचार्य डा. सुरेश पाठक, डा. श्याम दत्त दुबे (भूगोल प्रवक्ता), डा. अर्चना पांडेय, मंडल अध्यक्ष बेलवा शशि पांडेय, मंडल अध्यक्ष मछलीशहर रेखा पांडेय सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया है।