अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: कोतवाली परिसर के शौचालय में फांसी से लटकता मिला शव, पुलिस महकमे में हड़कंप


जौनपुर। जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। टप्पेबाजी के आरोप में शाहगंज कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक आरोपी की थाने के ही शौचालय में फांसी से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, थाने में आरोपी की मौत की खबर मिलते ही डीएम डॉ .दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा  के अनुसार शुक्रवार को शाहगंज रोडवेज के पास जमीर अहमद नामक व्यक्ति के 35 हजार रुपये किसी उच्चके ने गायब कर दिया था , पीड़ित द्वारा पहचान करने के मटरू बिंद पुत्र 56 बड़ौना को स्थानीय जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था । आज सुबह उसने थाना परिसर के शौचालय में फंसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके  विधिक कार्रवाई की जा रही है। 



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile