आपको बता दे कि जिले के खेतासराय विकास खण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र अंतर्गत कनवरिया गांव निवासी कुँवर प्रताप सिंह ने भूगोल से जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा मे 99.72 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर चयन प्राप्त किया है। बेटे के इस बड़ी उपलब्धि से उनके परिवार, मित्रो और शुभचिंतको मे खुशी की लहर दौड़ गई है कुँवर विक्रांत को घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
जिसे लेकर गांव मे खुशी का माहौल बना हुआ है, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिजनो ने खुशी का इजहार किया, बता दे कि कुंवर विक्रांत सिंह, जो कि शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है, ने बीएचयू से परास्नातक की पढ़ाई पूरी की है। वही कुंवर विक्रांत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षको और अपने कठिन परिश्रम को दिया है, उन्होंने कहा कि अगर किसी लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत और लगन से काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है।