पुण्य तिथि पर याद किये गए पूर्व विधायक उमाशंकर यादव
हुबलाल यादव जौनपुर
गड़वारा के पूर्व विधायक स्व० उमाशंकर यादव की शुक्रवार 2 मई को चौथी पुण्य तिथि मनाई गई । सपा नेताओं सहित क्षेत्रीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। राजपुर रुखार चरियाही गांव निवासी गड़वारा विधान सभा क्षेत्र से 1993 में सपा बसपा गठबंधन में विधायक रहे |स्व० उमाशंकर यादव ने क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य किया था। सपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा पूर्व विधायक अपने किए विकाश से हमेशा याद किए जाएगे । इन्हे दलित पिछडे गरीब मजलूम मजदूरो का मसीहा माना जाता था | पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा ये गरीबों के हितैषी थे। हमेशा उनके सुख दुख में खडे़ रहते रहे |
मौके पर सपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष नन्हकू राम यादव ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। बदलापुर विधान सभा के सपा अध्यक्ष राम जतन यादव ने उनके कार्य काल के महत्व पूर्ण कार्यो सई नदी मे कंधी घाट पर पुल सुजानगंज में विद्युत पावर हाऊस महराजगंज में डा० भीमराव अम्बेडकर पीजी कालेज जैसे कई विशेष कार्यो पर प्रकाश डालते हुए उन्हे विकास पुरूष व गरीबो का मसीहा बताया |
पूर्व विधायक के पुत्र प्रबंधक जय सिंह यादव ने आगंतुकों का स्वागत किया।मौके पर पूर्व विधायक राजनरायन बिंद,दीना नाथ सिंह, राजन यादव समरबहादुर एडवोकेट विनोद सिंह,विधान सभा अध्यक्ष रामजतन यादव, श्याम नारायण बिंद,महेंद्र प्रताप यादव,अमरनाथ यादव,उमाशंकर यादव, राहुल यादव,केशरी प्रसाद, अवधेश यादव रहे ।