प्रशांत सिंह का रग्बी टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी
नगर पंचायत अध्यक्ष बदलापुर प्रतिनिधि वैभव सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
जौनपुर न्यूज: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महराजगंज के ग्राम फत्तुपुर गांव निवासी अरविन्द प्रताप सिंह जी के होनहार सुपुत्र प्रशांत सिंह "शिवा" का भारतीय रग्बी टीम में चयन होने पर क्षेत्र मे हर्ष का माहौल ब्याप्त है। नगर पंचायत अध्यक्ष बदलापुर के प्रतिनिधि वैभव सिंह द्वारा बदलापुर इंदिरा चौक पर साथियों सँग पहुंचकर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना ब्यक्त किया गया। साथ ही मां विंध्यवासिनी जी का स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कार्य में विशेष प्रगति की उम्मीद जताई। स्वागत करने वालों में उत्तम सिंह, पुनीत सिंह, सोनू सिंह, प्रदीप भोजवाल, पंकज सिंह, पवन उपाध्याय, अवनीश सिंह, सत्यम मौर्य, हैप्पी आदि सैकडो उपस्थित रहे।