Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे एक परिवार की एक मासूम बच्ची की जान एक चोर की करतूत के चलते चली गई।
खुद को घिरता देख चोर ने बच्ची को तालाब में फेंका
जानकारी के अनुसार, करिया पुत्र लालजी निवासी शाहपुर जलालपुर अंबेडकर नगर अपनी पत्नी लालमनी और नवजात बच्ची के साथ आजमगढ़ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। परिवार प्लेटफार्म नंबर चार-पांच के मध्य सो रहा था, एक चोर ने मौके का फायदा उठाकर महज एक महीने की मासूम बच्ची को चुपचाप उठा लिया और स्टेशन से भागने लगा। चोर को भागते हुए देख आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के दौड़ाने पर आरोपी चोर ने खुद को घिरता देख बच्ची को तालाब मे फेंक दिया।
बच्ची के मौत से परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल
बताते चले कि बिना देरी किए आरपीएफ, जीआरपी पुलिस टीम ने बच्ची को बेहोशी की हालत में तालाब से बाहर निकालकर उसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर लगते ही परिजनों में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा, परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है।
जाँच जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ जीआरपी वाराणसी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की गहनता से जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें: जौनपुर में 23 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से की मौत, परिजनों में कोहराम