Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : हांड़ कपाने वाली ठंडक ने बढा़ए कोयले और लकडी के दाम

● ठंडक बढ़ते ही बढ़ गये लकडी़ कोयले के भाव 
● लकड़ी के कोयला में हुआ 10 रूपये का इजाफा 


महराजगंज  (जौनपुर ) । बेहाल कर देने वाले सर्दी शुरू होते ही जलावन लकडी और लकड़ी के कायले के भाव भी तेजी से बढ़ गये। करीब पन्द्रह दिन पहले और अब के दाम मे करीब 10से 12 रूपये तक का अंतर आ गया है। इसके वावजूद भी लोग खरीददारी कर रहे है। ऐसे मे लकडी कोयला बिक्रेताओ की जम कर बिक्री हो रही है । बीते एक सप्ताह से कडा़के की सर्दी शुरू हो गयी है खासकर सुबह शाम हो रही तेज गलन से हर ब्यक्ति परेशान है  जिसके चलते लोग अपने अपने घरो मे अंगीठी और अलाव जलाकर सर्दी से बचने के प्रयास मे जुटे है अलाब से लकड़ी और अंगीठी से लकडी के कोयले की मांग अधिक होते ही दामो मे भी भारी बढोत्तरी मे भी अंतर आ गया है। जहां गांव देहात में जलावन (गिट्टक)लकडी़  के दाम 4सौ रूपये कुन्तल रही अब वही गिट्टक लकडी 7सौ रूपये कुन्तल मे बिक रही है। इसी तरह लकडी़ वाले कोयले का दाम दो सप्ताह पहले 35रूपये किलो रहा लेकिन इन दिनो 45रूपये से 47रूपये तक की बिक्री की जा रही है। पड़री बाजार में लकडी़ के कोयले से मिठाई चाय की दुकान चलाने वाले राजेन्द्र यादव ने बताया कि गलन बढते ही कोयले के दाम मे 10से 12रूपये की बढोत्तरी हुई है। पवन कुमार विश्वकर्मा कन्हैयालाल मोदनवाल ने बताया कि गिट्टक जलावन लकडी के दाम मे भी दो सौ रूपये प्रति कुन्तल की बढोत्तरी हो गयी है जो जलावन 4सौ रूपये मे मिलती थी अब वही 6से साढे छ सौ के भाव मिल रही है। इसी तरह तेज ढंड से गांवो मे भी लकडी़ के कोयले व गिट्टक जलावन की खपत अलाव जलाने के काम में हो रही है। बसहराकला गांव के किसान चन्द्रबहादुर सिह रामसूरत यादव चरियाही के रामयश यादव सीताराम संजय यादव सिह ने बताया कि गलन से अलाव हमेशा रात दिन उनके घरो पर जलाए गये है। अलाव गिट्टक लकडी के दाम और भी बढ सकते है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +