जौनपुर न्यूज़ । जनपद अंतर्गत शाहगंज थाना क्षेत्र के मदरहां गांव स्थित एक विद्यालय में सोमवार को कोचिंग संचालक ने फांसी लगाकर अपने आप को मौत के घाट उतार लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नवीन कुमार (19 वर्षीय) अपने माँ के साथ ननिहाल मदरहां गांव में रहकर बच्चों को कोचिंग कराता था। बात दे कि नवीन सोमवार को घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर माता मरजादी देवी इंटर कालेज में गया और उसके बाद विद्यालय स्थित बोर्ड पर लिखा कि "मैं अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं" जिसके बाद विद्यालय की छत में पंखे के लिए लगे राड में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया। मौत की सूचना लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मौके पर सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस पूरे मामले में बीबीगंज चौकी प्रभारी विनोद कुमार आंचल ने बताया कि फांसी लगाकर मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।