अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: जौनपुर जिले के दो भाइयों ने JRF परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान, परिवार में खुशी का माहौल

 दो भाइयों ने JRF परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के केराकत ब्लॉक के अकबरपुर गांव के दो भाइयों, मिथिलेश कुमार सिंह और पीयूष कुमार सिंह ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा पास जिले का नाम रोशन कर दिया है। 

बता दे कि दोनों भाई गणेश राय पीजी कॉलेज, डोभी से एमएससी कर चुके हैं। मिथिलेश फिलहाल मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि पीयूष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर में रह रहे हैं।


पीयूष की सफलता में उनके बड़े भाई मिथिलेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने उन्हें पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। दोनों भाइयों ने अपनी शिक्षा अपने स्वर्गीय पिता, जितेंद्र नाथ सिंह, से प्रेरणा लेकर पूरी की है, जो आरएसएस में जिला प्रमुख रहे थे। दोनों भाइयों की इस बड़ी उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। मिथिलेश की माता प्रेमा सिंह, बड़े पिता राम जतन सिंह, पीयूष के माता-पिता रेखा सिंह और पंकज कुमार सिंह, चाचा अरविंद सिंह इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।



हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +