Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: डीएम और एसपी ने गणपति पूजा महासमिति के नियंत्रण कक्ष का किया उद्घाटन

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Jaunpur

जौनपुर। बीते सोमवार को शहर के कोतवाली चौराहा पर श्री गणपति पूजा महासमिति द्वारा बनाये गये नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम डा. दिनेश चंद्र जिलाधिकारी, डॉ0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक, ध्रुव खड़िया मुख्य विकास अधिकारी एवं मनोज मिश्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने अवधेश चतुर्वेदी के सानिध्य में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन किया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने परम्परागत रूप से फीता काटकर नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। इसके बाद दीपक जावा अध्यक्ष, पवन दुबे महासचिव, विशाल खत्री कोषाध्यक्ष, संजय जांडवानी कोआर्डिनेटर, नवीन बसगोती संयोजक ने अतिथियों को बुकें भेंट करके स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डा. चन्द्र ने कहा कि त्योहार का सीजन शुरू हो गया जिसमें सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा की जाती है। हमें विश्वास है कि जिस सुंदरता और शांतिपूर्वक तरीके से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है, उसी तरह से अन्य पूजा भी आयोजित करायी जायेगी।

इसी क्रम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे, यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अतिथियों ने निर्णायक मण्डल के सदस्य सोम वर्मा, हरिद्वारी विश्वकर्मा, उर्वशी सिंह, अंजली जांडवानी, तूलिका श्रीवास्तव, नीरज शाह एवं संजय प्रजापति को शोभायात्रा के मूल्यांकन हेतु फाइल सौंपी गयी।

उक्त अवसर पर लोलारक दुबे पत्रकार, राकेश श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, पत्रकार संजय अस्थाना, अरशद कुरैशी, डॉ अतुल प्रकाश यादव, जगदीश मौर्य गप्पू सभासद, विंध्याचल सिंह, ब्रह्मेश शुक्ला, राधेरमण जायसवाल, सूर्यनाथ चौबे, अतुल सिंह, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, मनीष देव, अमर सेठ, विशाल सिंह, मेंहदी रजा, संजय सेठ, आनन्द उपाध्याय, विक्रम मौर्य, आलोक शुक्ल, राजदेव यादव, जितेन्द्र खत्री, निखिलेश सिंह, अतुल सिंह, संतोष पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

स्वागत भाषण नवीन बसगोती एवं संचालन संजीव यादव एडवोकेट मुख्य ट्रस्टी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस सेठ, आशीष बोस, सुमित अग्रहरि, रंजीत गुप्ता, मनीष वर्मा, चंद्रेश यादव, अजय यादव, अभिषेक सेठ, आनंद अग्रहरि, शशिकेष साहू, प्रमोद ओमर, मुकेश साहू, शिवम जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, आदित्य सेठ, करन बिन्द, अखिलेश मौर्य, वैभव वर्मा सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now