Type Here to Get Search Results !

मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए: सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्श

We want schools, not bars: Aam Aadmi Party's strong protest against the closure of government schools

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों को बंद किए जाने की नीति के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए जैसे जोरदार नारे लगाए और सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।

मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए: सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्श

पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने आरोप लगाया कि योगी सरकार अब तक 26 हजार से अधिक स्कूल बंद कर चुकी है और 27 हजार और बंद करने की योजना है, जबकि 2024 में 27,308 शराब की दुकानें खोली गईं। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने बताया कि जौनपुर में पहले चरण में 57 स्कूल बंद कर दिए गए हैं और सरकार इसका असली आंकड़ा छिपा रही है।

इस अवसर पर कई प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन की जानकारी निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दी।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now