Type Here to Get Search Results !

जेसीआई जौनपुर चेतना ने रांची मिड ईयर कॉन्फ्रेंस में मारी बाज़ी, 17 पुरस्कार जीतकर जिले को किया गौरवान्वित

JCI Jaunpur Chetna won the Ranchi Mid Year Conference, made the district proud by winning 17 awards

जेसीआई जौनपुर चेतना ने रांची मिड ईयर कॉन्फ्रेंस में जीता 17 पुरस्कार, जिले का नाम किया रोशन

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और समर्पण का परिचय देते हुए जेसीआई इंडिया मंडल-3 की मिड ईयर कॉन्फ्रेंस (जौहर मिडकॉन) में शानदार प्रदर्शन किया। रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस भव्य आयोजन में संस्था ने 17 पुरस्कार प्राप्त कर जनपद जौनपुर का नाम गौरवान्वित किया।

संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम मंडल तीन के सभी अध्यायों के कार्यों की समीक्षा और सम्मान के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें जेसीआई जौनपुर चेतना ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। संस्था को मार्च और मई माह के 'स्टार ऑफ द मंथ' जैसे प्रमुख पुरस्कारों से नवाजा गया, जो संस्था के निरंतर प्रयासों और सामाजिक गतिविधियों का प्रमाण है। इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए भी संस्था को सम्मानित किया गया।

इस उपलब्धि में पूर्व अध्यक्षा मीरा अग्रहरि और सदस्य ज्योति यादव की सक्रिय भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने विभिन्न स्तरों पर संगठन को मजबूती प्रदान की। जेसीआई जौनपुर चेतना की इस सफलता ने न केवल संस्था की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है, बल्कि जौनपुर जिले को भी एक नई पहचान दी है। 

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now