Type Here to Get Search Results !

Azamgarh News: नशे में धुत युवक ने मां और बच्चों को मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच मे जुटी

Azamgarh News: A drunken youth shot his mother and children, then committed suicide himself, police is investigating the matter

Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया मुस्तफाबाद गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नीरज पांडेय (35) ने पारिवारिक विवाद के बाद शराब के नशे में अपनी मां चंद्रलता देवी (55), बेटे सार्थक (4) और बेटी समृद्धि पांडेय (7) को गोली मार दी। इसके बाद नीरज ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Azamgarh News: नशे में धुत युवक ने मां और बच्चों को मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच मे जुटी

घटना में नीरज पांडेय और उनकी मां चंद्रलता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम सार्थक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बेटी समृद्धि का इलाज आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, नीरज ने घटना से पहले अपने बच्चों को आइसक्रीम खिलाई और फिर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को कब्जे में लिया गया है। इस वारदात से पूरे इलाके में भय का माहौल है और परिजन में कोहराम मचा है। 

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now