Jaunpur News: जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम स्थित तालाब में मंगलवार सुबह एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवम मौर्य (20) पुत्र विजयी मौर्य, निवासी जमालपुर गांव, थाना सरायख्वाजा, के रूप में हुई है। युवक के डूबने की खबर लगते ही धाम मे हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवम मौर्य अपने दोस्तों राम सागर मौर्य और राजन मौर्य के साथ सुबह करीब 6 बजे शीतला चौकियां धाम दर्शन करने के लिए पहुंचा था। धाम मे स्थित तालाब के पास पहुंचने पर शिवम ने स्नान करने की इच्छा जताई और सीढ़ियों के रास्ते तालाब में उतर गया। उसने कपड़े उतारकर रेलिंग पार की और गहरे पानी में चला गया। तैरने न आने के कारण पानी में डूब गया।
![]() |
मौके पर लगी लोगो की भीड़ |
तालाब के किनारे बैठे शिवम के दोनों दोस्तों ने जब उसे डूबते देखा तो मदद के लिए शोर मचाया। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। तालाब में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी युवक को अकेले पानी में उतरते देखा गया है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112, पुलिस फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पुलिस, फायरकर्मी पहुंचे। फायरब्रिगेड कर्मियों ने तालाब से रस्सी में लगे कटिया के सहारे मृतक शिवम मौर्य को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक दो भाइयों में छोटा था। वह गांव के ही एक राजगीर मिस्त्री के साथ लेबर का काम करता था। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।