Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सधनपुर गांव में रविवार की रात मोहर्रम के अवसर पर ताजिया दफन कर लौटते समय दर्दनाक हादसा हो गया। कर्बला से ताजिया का अवशेष ढांचा लेकर लौट रहे लोगों में से दो की 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ताजियादार गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
![]() |
हादसे के बाद रोते परिजन |
लटके बिजली के तार बना हादसे का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, सधनपुर गांव में पूर्व की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम के मौके पर ताजिया का जुलूस निकाला गया था। ताजिया को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पटैला गांव स्थित कर्बला में दफन कर दिया गया था। देर रात जुलूस के लोग ताजिया का अवशेष ढांचा लेकर वापस लौट रहे थे। जब यह जुलूस निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास पहुंचा, तभी रास्ते के ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन के लटके तार से ताजिया का ढांचा छू गया। करंट लगते ही अफरा-तफरी मच गई।
दो की मौत, तीन झुलसे
इस हादसे में अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान करंट की चपेट में आ गए। सभी को तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन झुलसे व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पहले से थी शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
बता दे कि, ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन तार के लटकने की शिकायत पहले ही एसडीएम शाहगंज व विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गई थी। फोन पर कई बार सूचना देने के बावजूद लापरवाह अधिकारियों ने तार को दुरुस्त नहीं कराया। अगर समय रहते तार ऊंचा किया गया होता तो यह हादसा रोका जा सकता था।
मौके पर पहुंची प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए दोषियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने तथा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।