Type Here to Get Search Results !

डीआईओ ने एनम बैठक में टीकाकरण पर दिया जोर, बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की चेतावनी

डीआईओ ने एनम बैठक में टीकाकरण पर दिया जोर, बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की चेतावनी
  • डीआईओ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एनम की बैठक कर टीकाकरण पर दिया जोर
  • बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में न लापरवाही बरतने की दी हिदायत

हुबलाल यादव - वरिष्ठ पत्रकार 

जौनपुर: जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (DIO) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पर क्षेत्र की सभी एनमो की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में गर्भवती महिलाओं, नवजात और बच्चों के नियमित टीकाकरण अभियान को लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा की गई।
टीम में एसएसओ डा० रेखा बीसीसीएस शेख अफजाल सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद भी मौजूद रहे |
डीआईओ डा ०नरेन्द्र सिंह ने एनम और आशा बहुओं से साफ शब्दों में कहा कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्रवार समीक्षा करते हुए उन क्षेत्रों की पहचान की जहां टीकाकरण में कमी पाई गई है, और ऐसे क्षेत्रों में विशेष टीमें भेजकर जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया।

टीकाकरण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक एनएमओ को अपने क्षेत्र की सूची अपडेट रखने, समय पर वैक्सीन स्टॉक की जानकारी देने और बच्चों की मॉनिटरिंग रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। डीआईओ नरेन्द्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण सिर्फ एक नियमित प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह बच्चों के सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है। बैठक में एनम बंदना सिंह, नीलम पाल ,अनीता पटेल, ज्योति चौबे प्रतीक्षा समेतअन्य सभी एनम उपस्थित रही बैठक में सीएचसी के जिम्मेदार कर्मचारी प्रवीण श्रीवास्तव बीपीएम वीरेन्द्र मौर्य विनोद कुमार समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now