Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Jaunpur News: दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Jaunpur News: दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

खुटहन, जौनपुर। रूस्तमपुर गांव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय 'बड़कऊ' ने फीता काटकर किया। इस पारंपरिक दंगल में क्षेत्र के अनेक युवा पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों को रोमांचित किया। 

डिहिया के चंदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस्तमपुर के अमित को पराजित किया। शहाबुद्दीनपुर के छोटू ने भिवरहां के सचिन को चित किया। रुस्तमपुर के अर्पित ने हैदरपुर के मयंक को आसमान दिखाया। ओईना के चंदन व शहाबुद्दीनपुर के आलोक के बीच तथा नेवादा के सार्थक दुबे व ओईना के विपिन यादव के बीच हुए कुश्ती रोमांच से भरपूर रही, कई मौका देने के बाद भी परिणाम बराबरी का रहा। 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर  मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाण्डेय ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में ओम प्रकाश मिश्रा, उमानाथ यादव, अशोक मिश्र, पंडित यादव, संदीप गुप्ता व पवन पांडेय रहें। इस अवसर पर मिठाईलाल यादव, तीर्थराज मिश्रा टोपी, छोटेलाल मिश्र, रिंकू मिश्र, विनय पांडेय, महेंद्र यादव, आरो मिश्रा, रोशन मिश्रा, शेष दुबे व मुन्नू उपाध्याय रहें।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now