रिपोर्ट : अभिषेक यादव
जौनपुर। नागपंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन नजर आए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों श्रद्धालु आदि गंगा गोमती से जल लेकर बाबा श्री जागेश्वर नाथ मंदिर तक दंडवत यात्रा करते हुए पहुँचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। श्रद्धालु हनुमान घाट से जल भरकर कोतवाली चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए करीब चार किलोमीटर लंबी यात्रा दंडवत करते हुए पूरी करते हैं। इस दौरान 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
मंदिर के पुजारी अमोघ अम्बुजनंद के अनुसार, यह मंदिर लगभग 1200 वर्ष पुराना है और ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा का जलाभिषेक करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की थी। भीड़ के बावजूद व्यवस्था शांतिपूर्ण रही।

