पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा गिरफ्तार, घायल
Jaunpur News: जनपद जौनपुर की केराकत पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे चन्द्रदीप पटेल को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। उसके पास से लूटी गई 4.400 ग्राम गला हुआ सोना, एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की गई है।
कार्रवाई का पूरा विवरण:
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत शुक्रवार की रात, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुसरना में हुई चैन स्नैचिंग के आरोपी पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवलाल पटेल, निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी के पैर में गोली लगी, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर सीएचसी केराकत भेजा गया और वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक अन्य आरोपी लवकुश पाल अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस मुठभेड़ मे घायल अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि चैन स्नैचिंग की घटना में लूटी गई चैन को काशीराम आवास, शिवपुर स्थित किशन ज्वैलर्स पर बेचा था। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर संजय सेठ पुत्र स्व. शोभनाथ सेठ, निवासी थानागद्दी, थाना केराकत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि उसने लूटी हुई चैन 20 हजार रुपये में खरीदी और उसे गला दिया। पुलिस ने संजय सेठ के पास से गली हुई सोने की चैन (बटन के आकार में, वजन 4.400 ग्राम) भी बरामद की है।
इस घटना के संबंध मे थाना केराकत पर मु0अ0सं0 181/25 धारा 109(1)/317(2)/318(2)/336(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।