जौनपुर। जिले की पवारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अन्तरजनपदीय गो-तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। बदमाश के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध बदमाश कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बरेठी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद एक युवक बिना नंबर की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लग गई और वह बाइक समेत गिर पड़ा। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव, निवासी गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद जौनपुर और प्रतापगढ़ में कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल (.32 बोर), एक खोखा कारतूस, दो ज़िंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की काली रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रमेश कुमार के साथ उप निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, तथा कांस्टेबल रामनिवास यादव, संजय चौहान और धनंजय यादव शामिल रहे।