Jaunpur News: जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरूद्दीनपुर गांव में शुक्रवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। युवक को मोबाइल कॉल के जरिए घर से बुलाकर कुछ लोगों ने चाकू से गला रेत दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय अजय कुमार गौतम पुत्र राम प्रसाद गौतम, शुक्रवार रात करीब 8 बजे अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसके मोबाइल फ़ोन पर एक कॉल आया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकला और कुछ ही दूरी स्थित सड़क के किनारे बुलाकर कुछ लोगों ने उसे गाली देते हुए चाकू से उसका गला रेत दिया।
मामले की जांच मे जुटी पुलिस
युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे खून से लथपथ हालत में जमीन पर तड़पता पाया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके गले की बाईं नस बुरी तरह से कट गई है, जिससे लगातार खून बह रहा है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है। थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।