![]() |
Photo: सांकेतिक |
जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत बहरीपुर गांव निवासी होमगार्ड संजय चौबे (51) की बुधवार को हार्ट अटैक से असामयिक मौत हो गई। उनकी अचानक हुई मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया।
गन्ने खेत में काम करते वक्त सीने में हुआ तेज दर्द
मिली जानकारी के अनुसार, संजय चौबे गन्ने के खेत में गुड़ाई का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन तत्काल उन्हें शहर मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम
डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई।
संजय चौबे की मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी और दो पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका एकमात्र पुत्र मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कमाता है।
थानाध्यक्ष शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस
घटना की सूचना मिलते ही जफराबाद थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।