जौनपुर। तकनीकी प्रगति के इस युग में स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से लगातार अधिक आधुनिक हो रही हैं। जिले में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से मरीजों का दंत उपचार किया जा रहा है। यह जौनपुर का पहला क्लीनिक है जहां आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से दांतों का इलाज किया जा रहा है।
जिले के नईगंज स्थित इस अत्याधुनिक क्लीनिक के चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार यादव और डॉ. पूजा यादव ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से पूर्वांचल की पहली 3D डिजिटल मशीन के जरिए दांतों का उपचार कर रहे हैं। क्लीनिक में रोबोटिक कैप फिटिंग, रोबोटिक इंप्लांट सर्जरी और 3d कैविटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है।
AI तकनीक के माध्यम से 3D प्रिंटिंग कैप का उपयोग कर दांतों का इलाज बेहद कम समय में और सटीकता के साथ किया जा रहा है। डॉ. यादव ने बताया कि यह जिले का पहला इंप्लांट सेंटर है जहां AI की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि दांतों की सही देखभाल बेहद जरूरी है, इसमे लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि ये शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: खेत में काम करते समय होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम
by: Hublal Yadav (Senior Journalist)