जौनपुर जिले के महराजगंज ब्लाक सभागार में शुक्रवार ब्लाक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक एडीओ आईएसबी संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पंन हुई। आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक का उद्देश्य ब्लाक और बैंकर्स के बीच समन्वय स्थापित करना और ऋण योजनाओ को प्रभावी रूप से सुगम बनाना हैै। बैठक में क्षेत्र के जुटे बैक के सभी शाखा प्रबन्धको ने बारी बारी से सीसीएल फसली ऋण बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना सीएम युवा उद्यमी योजना किसान क्रेडिट कार्ड सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओ पर विस्तार से चर्चा की और उसे प्रभावी ढंग से लागू करने के सुझाव भी दिए।
जिला विकास प्रबंधक रामअवध यादव ने ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बैकिंग सेवाओ की पहुच को और बेहतर बनाने व ग्रामीणो को समय बद्ध ऋण सुविधा प्रदान कराये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अभय कुमार यादव ब्लाक मिशन प्रबंधक मंजू बाथम ने भी सरकारी योजनाओ पर प्रकाश डाला। बैठक में क्षेत्र के सभी बैक शाखा प्रबंधक बैंक सखी बित्तीय साक्षरता प्रतिनिधि व स्वयं सहायता समूह की समस्त महिलाएं उपस्थित रही।
by: हुबलाल यादव (वरिष्ठ पत्रकार)