Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मृत्यु, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

मछलीशहर (जौनपुर)। शुक्रवार सुबह चकमुबारक गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार व्यक्तियों की जान चली गई। ट्रक से हुई भीषण टक्कर में मेदपुर (भिटहां) मीरगंज निवासी सुनील सिंह (50), पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह, और दाउदपुर कोटियां निवासी प्रदीप सिंह (50), पुत्र लालता प्रसाद सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दोनों किसी वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे।

Jaunpur News: Two people died in a road accident, family members are crying inconsolably

हादसे के बाद उनके शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लाया गया, जहां परिजनों और आस-पास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

सुनील सिंह, जो सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज मीरगंज में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (एल.टी. ग्रेड) के पद पर कार्यरत थे, अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं। शिक्षाविद् और सामाजिक रूप से सक्रिय रहे सुनील सिंह की असामयिक मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। यह हादसा न केवल दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो गया है, बल्कि समाज ने दो जागरूक और कर्मठ नागरिकों को खो दिया है।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now