![]() |
जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा |
Jaunpur News: जनपद जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक पाँच वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुढ़िया माई मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, सधनपुर गांव निवासी सुनील प्रजापति (30) अपनी पत्नी रोली (28), पुत्री काव्या और पुत्र कार्तिक के साथ बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान निजामपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कार्तिक (पुत्र) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील, रोली और काव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पुरुष चिकित्सालय भेजा गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान रोली की भी हुई मौत
जिला अस्पताल में देर शाम लगभग 8 बजे इलाज के दौरान रोली की मौत हो गई। पिता सुनील की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे वाराणसी के ड्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुत्री काव्या का इलाज शाहगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे से पूरे गाँव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।