Type Here to Get Search Results !

जौनपुर पुलिस और गो-तस्कर के बीच मुठभेड़, महिला समेत दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोमांस व हथियार बरामद

Jaunpur police and cow smugglers encounter, two including woman arrested, large amount of beef and weapons recovered

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के दिशा-निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 14 मई 2025 की रात थाना शाहगंज पुलिस टीम ने जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार गो-तस्कर को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर उसकी सहयोगी रूबाना को भी गिरफ्तार किया है।

Jaunpur News in Hindi-Avp News24, Latest Jaunpur News, Jaunpur Live, Jaunpur Breaking News, Purvanchal News, Badlapur News, Jaunpur Taza Khabar, Hindi News Jaunpur, Avp News24, Aawaz News-Avp News24, Aavaj news-Avp News24, Nayasabera-Avp News24, Naya sabera network-Avp News24, Tejas Today-Avp News24, C Bharat, Aapkiummid, Ummidofpublic-Avp News24, Taftish of Crime-Avp News24, Indianeyewitness, Jaunpur Local News, Jaunpur Crime News, Jaunpur Today Headlines, Uttar Pradesh News, Purvanchal Hindi News, Avp News24 Hindi News

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से मांस लेकर गुजरने वाला है। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम भरौली-दीदारगंज मार्ग स्थित जमदानीपुर गांव के पास घात लगाकर बैठ गई। कुछ देर सबरहद की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर वाहन सवार भागने लगा। पीछा करने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने खेत की ओर भागते हुए पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग झोंक दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग की गई, जिसमें आरोपी घायल हो गया।

पूछताछ में घायल तस्कर ने खुद को सादाब निवासी भरौली बताया और कबूल किया कि वह अपने साथियों और पत्नी रूबाना के साथ मिलकर आवारा गोवंश पकड़ते हैं और काटकर उसका मांस बेचते हैं। घटना के दिन भी वे बछड़े को काटकर उसका मांस आज़मगढ़ में बेचने ले जा रहे थे।

सादाब की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम जमदानीपुर स्थित रूबाना के घर से करीब 50 किलो गोवंशीय मांस, ठीहा, चाकू, गड़ासा, तराजू-बांट व अन्य सामग्री बरामद किया हैं। वहीं सादाब के पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, लगभग 70 किलो गोमांस, एक मोटरसाइकिल (UP 62 BV 5448) व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now