जौनपुर। सनबीम स्कूल के छात्र पार्थ सारथी ने सीबीएसई (CBSE) हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।
बता दे कि, पार्थ के पिता जगदीश प्रसाद मछलीशहर थाना क्षेत्र के कताहित खास गांव के मूल निवासी हैं। वे वर्तमान में जिला मुख्यालय पर नईगंज शुक्ला ट्रांसपोर्ट के पास किराए के मकान में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं। पार्थ की माता सुमन देवी जौनपुर के बक्शा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धनियामऊ में अध्यापिका हैं।
परिवार में खुशी का माहौल, प्रधानाचार्य ने पार्थ को मिठाई खिलाकर बधाई दी
पार्थ अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं। परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका सिंह ने पार्थ को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी पार्थ को शुभकामनाएं दीं।