Type Here to Get Search Results !

अभिषेक सिंह ने 96% अंकों के साथ बढ़ाया जौनपुर का मान, जिले में रहा तीसरा स्थान

Abhishek Singh increased the prestige of Jaunpur with 96% marks, stood third in the district

Abhishek Singh increased the prestige of Jaunpur with 96% marks, stood third in the district
अभिषेक सिंह ने 96% अंकों के साथ बढ़ाया जौनपुर का मान

जौनपुर: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अभिषेक सिंह ने 96% अंक प्राप्त कर जिले में गौरव बढ़ाया है। जिले के सेंट पैट्रिक स्कूल में तीसरा स्थान और बायो कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है।

बता दे कि, मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 500 में 480 अंक प्राप्त करते ही मेरिट सूची में नाम आने के बाद अभिषेक के पैतृक गांव सरायख्वाजा में खुशी का माहौल है। बेटे की प्रतिभा पर माता-पिता के साथ परिजन और विद्यालय परिवार ने खासी प्रसन्नता जताई है।

सफलता में ममता-पिता के साथ प्रिंसिपल मैडम की अहम भूमिका: अभिषेक सिंह

जिले के शाहगंज विकासखंड के सरायख्वाजा ग्राम निवासी कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सरायख्वाजा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात डा अरविंद प्रकाश सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता श्वेता सिंह, पिता और विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेसी जोसेफ को देते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों में भी प्रिंसिपल मैडम का बहुत सहयोग रहा है। वह बच्चों को पढ़ने होमवर्क देने के अलावा हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती रही हैं।

मोबाइल और  सोशल मीडिया से दूरी, सफलता की कुंजी: अभिषेक सिंह

मीडिया से बातचीत करते हुए अभिषेक ने बताया कि मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने पर टॉपर सूची में जाने से कोई नहीं रोक सकता। जब किसी मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य बनाकर 6 से 8 घंटे निरंतर पढ़ाई की जाए तो वह मुकाम एक दिन जरुर हासिल होगा।

वरिष्ठ पत्रकार : हुबलाल यादव (महराजगंज, जौनपुर)

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now