![]() |
तेजस्वी सिंह सीबीएसई इंटर के रिजल्ट में बनी टॉपर |
जौनपुर (उत्तर प्रदेश): सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में इस वर्ष जौनपुर की होनहार बेटी तेजस्वी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। तेजस्वी ने 500 में से 497 अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे प्रयागराज रीजन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस असाधारण सफलता ने जिले का गौरव बढ़ाया है और शिक्षा जगत में एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।
99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रयागराज रीजन में किया टॉप
तेजस्वी जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय डीह गांव निवासी अधिवक्ता अमित प्रताप सिंह की बड़ी बेटी हैं। वे उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, जौनपुर की छात्रा हैं। 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उन्होंने प्रयागराज रीजन में टॉप किया है। तेजस्वी की मां सुनीता सिंह बिहार में शिक्षिका हैं। बेटी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्होंने कहा, तेजस्वी ने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ पढ़ाई की है। उसकी मेहनत रंग लाई है और हमें उस पर गर्व है।
परिवार में खुशी की लहर
तेजस्वी की सफलता की खबर मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता उनके घर पर लगा हुआ है। स्कूल परिसर में भी जश्न का माहौल है। मिठाइयाँ बाँटी गईं, छात्रों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को बधाई दी और गर्व से झूम उठे।
तेजस्वी बनना चाहती है आईएएस
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, माता-पिता के मार्गदर्शन और शिक्षकों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा, मैंने पूरे साल कठिन परिश्रम किया और इस परिणाम ने मेरी मेहनत को सार्थक बना दिया है। मेरा लक्ष्य आईएएस बनना है और मैं इसके लिए निरंतर प्रयास करती रहूँगी।
प्रधानाचार्य ने तेजस्वी की प्रशंसा, तेजस्वी शुरू से ही एक मेधावी छात्रा है
स्कूल की प्रधानाचार्य ने तेजस्वी की प्रशंसा करते हुए कहा, तेजस्वी शुरू से ही एक मेधावी और अनुशासित छात्रा रही है। उसने प्रत्येक विषय में गहरी समझ, सटीकता और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया। उसकी यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। तेजस्वी की इस प्रेरणादायक सफलता ने जिले के हजारों छात्रों को एक नई दिशा और ऊर्जा दी है। वह अब सिर्फ अपने परिवार और स्कूल की नहीं, बल्कि जौनपुर जिले की शान बन चुकी हैं।