![]() |
श्रेया सिंह को मिली बड़ी सफलता |
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU) के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग की मेधावी छात्रा श्रेया सिंह ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। श्रेया का चयन उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (U.P. CST) द्वारा आयोजित समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है।
प्रतिष्ठित शोध संस्थानों में कार्य का मिलेगा अवसर
आपको बताते चले कि, श्रेया के इस बड़ी उपलब्धि के तहत आईआईटी, आईआईएसईआर, सीएसआईआर अथवा देश के अन्य प्रतिष्ठित विज्ञान शोध संस्थानों में कार्य का अवसर प्राप्त होगा। श्रेया बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रतिभावान छात्रा है। यह चयन श्रेया की वैज्ञानिक समझ, कठिन परिश्रम और अकादमिक उत्कृष्टता का प्रतिफल है।
श्रेया के चयन से विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल
इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राजेश शर्मा, डॉ. एस.पी. तिवारी, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. शर्मा ने कहा कि श्रेया की यह उपलब्धि न केवल विभाग के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी और इस तरह की उपलब्धियां विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करती हैं।
Report by: Abhishek Yadav, Maharajganj (Jaunpur)