![]() |
पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल बदमाश |
Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर में बक्शा और तेजीबाजार थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार देर रात एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर पकड़ लिया। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, बक्शा और तेजीबाजार थानों की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध चुरावनपुर की ओर जाने वाले हैं। रात करीब 1:20 बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेजी से आते दिखे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन बाइक फिसल गई और वे खेत की मेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
फरार साथी की तलाश जारी
घायल बदमाश ने अपना नाम राजू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव, निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर बताया। फरार बदमाश का नाम काजू यादव बताया गया है, जो वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।जिसकी तलाश की जा रही है।
घायल बदमाश से बरामदगी
राजू यादव के पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी नौपेडवा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल आरोपी का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।